Breaking News

खाया पिया शरीर में नहीं लगता तो आज से खाना शुरू करें ये प्राकृतिक आहार

हैल्लो फ्रेंड्स, स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट पर।

फ्रेंड्स! सेहत, प्रकृति के द्वारा इंसान को दी गयी एक सौगात होती है। एक स्वस्थ शरीर की आकांक्षा हर व्यक्ति को होती है। परन्तु आज के समाज की अनियमित जीवनशैली, असंतुलित खानपान और बढ़ते प्रदूषण और इन सबके कारण होने वाली दिमागी टेंशन और ढेरों प्रकार की बीमारियां हमें दिन-ब-दिन कमज़ोर बनाती जा रही हैं।


Third party image reference
फ़्रेंड्स आज की कड़ी में हम बात करने वाले हैं उन लोगों की हेल्थ के बारे में जिनका कमज़ोर शरीर उनकी परेशानी का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे लोग अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए ना जाने क्या-क्या प्रक्रिया अपनाते हैं परन्तु नतीजा शून्य ही होता है। आज की कड़ी में हम आपसे बताने वाले हैं उन आहारों के बारे में जिनको अपने दिनचर्या में शामिल करके आप एक स्वस्थ शरीर पा सकते हैं।

1. काला चना-


google search
जहां पर शरीर बनाने की बात आती है वहां काले चने का नाम सबसे पहले आता है। चने में फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन हर जरूरी तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसे भिगो कर, भून कर, फ्राई करके हर तरीके से खाया जाता है। शरीर को हष्ट-पुष्ट करने के साथ साथ चना डाइबिटीज़, एनीमिया आदि रोगों में भी रामबाण की तरह प्रयोग होता है। काले चने के 100 ग्राम मात्रा में 15 ग्राम प्रोटीन होती है। दोस्तों इसको अपने रोज़ के आहार में खाना शुरू करो ये आपको निश्चित रूप से फायदा करेगा।

2.सोयाबीन सीड्स


google search
सोयाबीन बॉडीबिल्डर्स की बॉडी का आधार कही जाती है। सोयाबीन में प्रोटीन का सबसे बड़ा स्त्रोत होता है। सोयाबीन खुद में ढेरों पोषक तत्व जैसे विटामिन, खनिज, विटामिन बी काम्प्लेक्स, विटामिन ए आदि समाहित किये है। अगर प्रोटीन के मामले में इसकी तुलना करें तो इसमें दूध, मांस, अंडे आदि से ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है। इसके नियमित प्रयोग से अनीमिया, शरीर की सूजन, हड्डियों के रोग, थकान, कमज़ोरी आदि समस्त प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं। सोयाबीन को भिगो कर, सब्ज़ी बना कर अथवा इसके तेल को प्रयोग में लाकर या शेक बनाकर चाहे जैसे भी प्रयोग कर सकते हैं। आज से अपने आहार में सोयाबीन को अवश्य शामिल करें।

3. अश्वगंधा-


myupchar
फ्रेंड्स अश्वगंधा के बारे में हम पहले ही एक लेख लिख चुके हैं। आपके शरीर के कायाकल्प में अश्वगंधा अहम भूमिका निभाती है। इस प्राकृतिक औषधि में ढेर सारे पौष्टिक तत्व समाहित होते हैं जो शरीर के दुबलेपन और कमजोरी भगा कर एक हष्ट-पुष्ट शरीर प्रदान करती है। अश्वगंधा आपको खड़े रूप में पंसारी की दुकान से अथवा किसी भी मेडिकल स्टोर से टैबलेट और चूर्ण के रूप में आसानी से उपलब्ध मिल जाएगी। इसे सुबह-शाम दूध के साथ सेवन करें। निश्चित रूप से ये शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

फ्रेंड्स इसके अलावा आपको हर 2-3 घण्टे के अंतराल पर कुछ ना कुछ खाना है। अपने खाने में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन्स आदि शामिल करें। दूध, घी, मेवे, दालें, हरी सब्ज़ियां, फल आदि को आज से ही खाना शुरू कर दें। आपको निश्चित रूप से ही अच्छे परिणाम मिलेंगे।

फ्रेंड्स, इसमें से कौन से आहार आपको ज्यादा पसंद हैं और आप रेगुलर खाते हैं हमें बताएँ।

इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें एवं ऐसी ही खूबसूरत पोस्ट के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद!आपका समय शुभ हो!

No comments